MI vs PBKS: हिटमैन रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, IPL में कोई भी भारतीय नहीं बना पाया है ये (Rohit Sharma)
Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोमवार, 26 मई को आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि हिटमैन के पास वो रिकॉर्ड बनाने का मौका है जो कि आईपीएल के 18 साल के इतिहास में आज तक दूसरा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका।
जी हां, ऐसा ही है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी इनिंग के दौरान 3 छक्के ठोक देते हैं तो वो ऐसा करते हुए आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित के नाम आईपीएल में अब तक 269 मैचों की 264 पारियों में 297 छक्के दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले खिलाड़ी