आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने में अब 2 महीनों से भी कम का समय बचा है। ऐसे में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की निगाहें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन खोजने पर टिकी हैं। इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार यह खिताब जीता था, वहीं बीते समय में ब्लू आर्मी का आईसीसी इवेंट्स में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है यही वजह है हिटमैन की कैप्टेंसी भी शक के घेरे में है। हालांकि इसी बीच इंडियन टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, युवराज सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है। युवराज का मानना है कि हिटमैन एक काबिल कप्तान हैं, लेकिन बीसीसीआई को उन्हें एक अच्छी टीम देनी होगी। युवराज ‘इंद्रनील बासु’ से बातचीत करते हुए बोले, 'मुझे लगता है कि रोहित बहुत अच्छा कप्तान बन गया है क्योंकि उसने आईपीएल में लंबे समय तक मुंबई की कप्तानी की है। वह दबाव में काफी समझदार इंसान है।'
वह आगे बोले, 'आपको एक समझदार कप्तान को एक अच्छी टीम देने की जरूरत है जो अनुभवी भी हो। एमएस धोनी एक अच्छे कप्तान थे उन्हें भी एक अच्छी टीम भी मिली ना? अनुभवी खिलाड़ियों के साथ।' युवराज सिंह ने यह साफ किया है कि मुश्किल परिस्थितियों में इंडियन प्लेयर्स को आगे आकर टीम को संभालना होगा, जो कि फिलहाल नहीं हो रहा है।