Rohit Sharma तोड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड, सिर्फ इतने छक्के जड़कर रचेंगे इतिहास (Rohit Sharma)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, हिटमैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में महज़ कुछ छक्के जड़कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सिक्सर किंग बनेंगे रोहित शर्मा
दरअलस, रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 7 छक्के जड़ देते हैं तो वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बतौर भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे और उनका ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।