ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले, शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। 26 साल के शुभमन पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं और अब वनडे टीम की बागडोर भी उनके हाथ में आ गई है। वहीं, टी-20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान बने रहेंगे और शुभमन उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
रोहित से वनडे कप्तानी छीने जाने से भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और वो बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच रोहित के कप्तानी से हटने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "एक युग का अंत (45) और एक नए युग की शुरुआत (77)।"
ये जर्सी नंबरों की ओर इशारा करता है, रोहित का 45 और शुभमन का 77। 14 साल पुराने इस ट्वीट पर मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और प्रवीण कुमार जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी और रोहित को शुभकामनाएं दीं। वनडे टीम में श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिली है। ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और संजू सैमसन को इस बार मौका नहीं मिला।
End of an era (45) and the start of a new one (77) ..... http://t.co/sJI0UIKm
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 14, 2012