न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें इस सीरीज पर होंगी कि वो इस सीरीज में एक कप्तान के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इस टी-20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का ये ट्वीट नौ साल पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है। हैरानी की बात ये है कि ये ट्वीट इस समय की परिस्थितियों से बिल्कुल मेल खा रहा है। रोहित ने इस ट्वीट में लिखा है कि वो जयपुर पहुंच चुके हैं और वो टीम की कप्तानी करने वाले हैं।
दरअसल, रोहित का ये वायरल ट्वीट 9 साल पुराना है और वो उस समय जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ पहली बार मुंबई की कप्तानी करने वाले थे और यही कारण था कि उन्होंने वो ट्वीट किया था। रोहित ने अपने इस वायरल ट्वीट में लिखा था, "जयपुर में पहुंच चुके हैं और हाँ, मैं टीम की कप्तानी करने जा रहा हूं, अतिरिक्त जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हूं।"
Touched down in jaipur and yes I will be leading the side, looking forward to the added responsibility :)
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 7, 2012