रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
31 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका...
31 जनवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित इतिहास रच देंगे। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 पारियां खेलने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक पाकिस्तान के शोएब मलिक (105) ने ही टी-20 इंटरनेशनल में ये कारनामा किया है।
Trending
वहीं 31 रन बनाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे खेलेंगे। तीनों फॉर्मेट को मिलालकर खेले गए 363 मैचों की 369 पारियों में रोहित ने 13969 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि रोहित शानदार फॉर्म में हैं। तीसरे टी-20 में उन्होंने 65 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और फिर सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों में दो छक्के मारकर भारतीय टीम को मैच और सीरीज जिताई थी।