India vs England T20I: एजबेस्टन में खेले गए पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (7 जुलाई) को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी, जो कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में हिटमैन रोहित के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
T20I में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा अगर 68 रन बना लेतें हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (महिला-पुरुष) बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सुजी बेट्स को पीछे छोड़ेगे। बेट्स के नाम 126 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3380 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 125 मुकाबलों में 3313 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं।