Advertisement

India vs England 1st T20I: हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर, सबको छोड़ देंगे पीछे

India vs England T20I: एजबेस्टन में खेले गए पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (7 जुलाई) को...

Advertisement
India vs England 1st T20I: हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर, सबको छोड़ देंगे पी
India vs England 1st T20I: हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर, सबको छोड़ देंगे पी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2022 • 02:23 PM

India vs England T20I: एजबेस्टन में खेले गए पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (7 जुलाई) को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी, जो कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में हिटमैन रोहित के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2022 • 02:23 PM

T20I में सबसे ज्यादा रन

Trending

रोहित शर्मा अगर 68 रन बना लेतें हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (महिला-पुरुष) बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सुजी बेट्स को पीछे छोड़ेगे। बेट्स के नाम  126 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में  कुल 3380 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित के नाम 125 मुकाबलों में 3313 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं।

चौकों का तिहरा शतक

टी-20 इंटरनेशनल में 300 चौके पूरे करने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए रोहित शर्मा (293) को सिर्फ सात चौकों की दरकार है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर 325 चौकों के साथ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 298 चौके जड़े हैं, हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

विराट कोहली के बाद करेंगे ये कारनामा

रोहित टी-20 क्रिकेट में 900 चौके पूरा करने से एक कदम दूर हैं। इस मैच में एक चौका जड़ते है वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए यह कारनामा सिर्फ शिखर धवन (1034) और विराट कोहली (946) ही कर पाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
 

Advertisement

Advertisement