रोहित शर्मा ने Champions Trophy जीतकर बना डाला गजब रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने (Image Source: ICC)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मिली जीत के साथ ही इतिहास रच दिया। यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दुनिया के पहले कप्तान