India Afghanistan 3rd T20I: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बुधवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी और अगर ऐसा होता है तो इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा जीत हासिल (पूर्ण सदस्य देश) करने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
रोहित ने 53 टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 41 में जीत मिली है औऱ फिलहाल एमएस धोनी के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान के बाबर आजम, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और अफगानिस्तान के असगर अफगान हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में 42 जीत दर्ज की हैं।
Most wins as Indian Men's captain in T20I:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2024
Rohit Sharma - 41* (53 games)
MS Dhoni - 41 (72 games) pic.twitter.com/sLCbbLMnNS