WATCH: रोहित शर्मा ने ली कुलदीप यादव की चुटकी, ‘डायपर बदलने या क्लीन शेव’ वाले सवाल पर दिया फनी जवाब (Image Source: Google)
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान 'डायपर बदलने या क्लीन शेव' वाले मजेदार सवाल को बिल्कुल अलग मोड़ देते हुए कुलदीप यादव की DRS लेने वाली आदत पर हल्का-फुल्का तंज कस दिया। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने ह्यूमर की वजह से चर्चा में हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज से पहले हुए एक इंटरैक्शन में रोहित से पूछा गया कि वह किस चीज़ से ज्यादा बचना चाहेंगे, डायपर बदलना या क्लीन शेव करना? लेकिन हिटमैन ने इस सवाल का जवाब बिल्कुल अप्रत्याशित अंदाज में दिया।
रोहित ने हंसते हुए कहा, “यार, कुलदीप के रिव्यू लेने से बचना चाहूंगा, सच में।” उनका यह जवाब तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस भी इस मजेदार जवाब से खूब मनोरंजित हुए।