रविंद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल के धैर्यपूर्ण अर्धशतक के दम पर भारत ने गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बैटिंग में प्रमोशन दिया।
अक्षर को केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा गया और मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में जवाब भी दिया। रोहित ने कहा कि वो एक लेफ्ट हैंडर को बल्लेबाजी क्रम में इस्तेमाल करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने अक्षर को प्रमोट किया। रोहित ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा, "कुछ खास नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर मैं बस यही चाहता हूं कि हम ये सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें। ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करना चाहते हैं।"
आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, "हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए (हम) आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे, हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वो विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। ये अच्छा होता, लेकिन फिर से, खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय इस तरह की चीजें हो सकती हैं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस प्रारूप में लंबे समय से खेल रहे हैं, इसलिए हमारे लिए ये महत्वपूर्ण था कि हम जल्द से जल्द फिर से संगठित हों और समझें कि क्या करना है। ये थोड़ा लंबा प्रारूप है, जहां आपके पास खेल में वापस आने का समय होता है। जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि ये दूर होती रहेगी। आपको चीजों को वापस लाने की कोशिश करनी होगी और हमने ठीक यही किया।"