इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन प्रैक्टिस के बीच रोहित शर्मा इस मैच से पहले मज़े करते हुए नजर आए। पूर्व कप्तान को प्रैक्टिस सेशन के दौरान म्युजिक का आनंद लेते देखा गया और यहां तक कि गाने में वो जॉनी बेयरस्टो का नाम भी लेते नजर आए।
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को रयान रिकेल्टन की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रिकल्टन नेशनल ड्यूटी के चलते मुंबई का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीकी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में बेयरस्टो के पास तैयारी करने का ज्यादा मौका नहीं है क्योंकि वो गुजरात के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
इस बीच वायरल वीडियो में रोहित शांत मूड में दिखे और एक लोकप्रिय इंग्लिश गीत गाते हुए इसमें बेयरस्टो ट्विस्ट भी डाल दिया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर मुंबई इंडियंस के आधिकारिक अकाउंट पर अपलोड किया गया है। रोहित का गाना सुनकर बेयरस्टो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।