इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 99 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंचती हुई दिख रही है।
रोहित ने भारत के लिए विदेशी सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और ये कीर्तिमान उन्होंने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। रोहित ने जैसे ही वीरेंद्र सहवाग स्टाइल में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी तालियां बजाते नजर आए।
सोशल मीडिया पर रोहित के शतक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्रेसिंग रूम से लेकर उनकी वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन भी देखा जा सकता है। इस वीडियो में भारत के ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों समेत कोच रवि शास्त्री भी तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, स्टैंड में बैठी वाइफ रितिका भी खड़ी होकर ताली बजाती दिखीं।
The curse, the wait is over. Rohit Sharma & Indian Cricket Team Fans can finally held their head high & can say that "Yes, Rohit Sharma has a OVERSEAS century". Well Played. Take a Bow. #TeamIndia #ENGvIND #RohitSharma #Hitmanpic.twitter.com/Y13sh3CqDj
— Yash (@HumourslyYash) September 4, 2021