Virat Kohli & Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गवांने के बाद इंडियन टीम के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने शनिवार को अचानक ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया। जिसके बाद पूरा क्रिकेट जगत कोहली के इस फैसले से काफी हैरान नज़र आया है। अब इसी लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के नए वॉइट बॉल कैप्टन रोहित शर्मा का नाम भी जोड़ गया है, क्योंकि उन्होंने भी कोहली के इस फैसले पर हैरानी जताई है।
इंडियन टीम के हिट मैन रोहित शर्मा ने रविवार 16 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट के संग अपना एक फोटो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने विराट कोहली को उनके शानदार कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने विराट के फैसले पर हैरानी भी जताई है।
रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हैरान(Shoked!!), लेकिन इंडियन कैप्टन के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।'