टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा काफी कन्फ्यूज़ दिखे। टॉस के समय वो ये भूल गए कि सिक्का उनकी जेब में ही है जबकि मैच के दौरान भी उन्हें कई मौकों पर कन्फ्यूज देखा गया। ऐसा ही एक पल तब आया जब पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम बल्लेबाजी कर रहे थे और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
इसेक बाद इमाद ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन रोहित को शायद ये पता नहीं था कि इमाद ने डीआरएस ले लिया है जिसके चलते उन्होंने भी रिव्यू लेने का इशारा कर दिया और बाद में पता चला कि रोहित के साथ कॉमेडी हो गई है। ये घटना मैच के अंतिम ओवर में देखने को मिली जब पाकिस्तान को 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे और अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद लेग साइड के एंगल से डाली।
इमाद वसीम ने जगह बनाई और गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अंडर एज पर लगकर स्टंप के पीछे ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन रोहित शर्मा ने इसे नहीं देखा। उन्होंने इमाद वसीम को DRS लेते हुए भी नहीं देखा और अंपायर को DRS लेने का संकेत कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि अंपायर ने पहले ही आउट दे दिया है और पाकिस्तान ने पहले ही DRS ले लिया है। इस मज़ेदार घटना का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 9, 2024