WATCH: घुटने पर बैठा और फिर लपका लिया हिटमैन ने कैच, क्या यही है मैच का टर्निंग पॉइंट (Rohit Sharma Catch)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जो कि बेहद रोमांचक हो गया है। फिलहाल ये मैच किसी भी पाले में जा सकता है, लेकिन मैच के चौथे दिन शुरुआत में ही मेजबानों ने अंग्रेजों को 2 बड़े झटके दे दिये हैं। इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) ने स्लिप पर एक शानदार कैच 0.45 सेकेंड के रिएक्शन के साथ पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
इंग्लैंड का शतकवीर हुआ आउट
रोहित शर्मा ने अश्विन की गेंद पर स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक हाथ से अपनी बाई ओर एक गजब का कैच पकड़ा। ये कैच किसी और का नहीं, बल्कि पिछले मैच के हीरो और एकलौते शतकवीर ओली पोप का था।