VIDEO : रोहित शर्मा ने कराई टीम को अनोखी फील्डिंग प्रैक्टिस, वीडियो देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले
दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों को फील्डिंग प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक अलग तरह की फील्डिंग ड्रिल करते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending
इस वीडियो को बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में फील्डिंग कोच आर श्रीधर की बजाय रोहित शर्मा टीम इंडिया को फील्डिंग की प्रैक्टिस करवाते हैं जिसका भारतीय खिलाड़ी भरपूर आनंद लेते हैं।
इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों की हंसी देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। रोहित की इस मज़ेदार ड्रिल से सभी खिलाड़ी खुश नजर आए। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है।
Fun
— BCCI (@BCCI) August 2, 2021
Practice
Laughter
DO NOT MISS as @ImRo45's unique game leaves #TeamIndia in splits - by @RajalArora
Watch the full video #ENGvIND https://t.co/2wvMB2m2Q8 pic.twitter.com/BqHMZ9uvfg
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।