Advertisement Amazon
Advertisement

युवराज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया हिटमैन रोहित और रन मशीन कोहली कब लेंगे टी20 से संन्यास

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब चाहें तब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 26, 2024 • 18:43 PM
युवराज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया हिटमैन रोहित और रन मशीन कोहली कब लेंगे टी20 से संन्यास
युवराज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया हिटमैन रोहित और रन मशीन कोहली कब लेंगे टी20 से संन्यास (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब चाहें तब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। आपको बता दे कि ICC ने युवराज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup) का एम्बेसडर घोषित किया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट की मेजबानी USA और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे है। 

युवराज ने कहा कि, "जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है लोग आपकी उम्र के बारे में बात करने लगते हैं और आपके फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं। ये लोग भारत के लिए महान खिलाड़ी रहे हैं और वे जब चाहें तब जाने (संन्यास लेने) के हकदार हैं। "मैं टी20 प्रारूप में अधिक युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा, क्योंकि इससे उन (अनुभवी खिलाड़ियों) पर 50 ओवर (वनडे) और टेस्ट मैच खेलने का भार कम हो जाता है। इस (टी20) वर्ल्ड कप के बाद मैं चाहूंगा कि बहुत से युवा खिलाड़ी टीम में आएं और अगले वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम में जगह बनाएं।"

Trending


टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और इसको भारत ने जीता था। युवराज इस वर्ल्ड कप में भारत के स्टार खिलाड़ी थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि इसके बाद हुए  सात टी20 वर्ल्ड कप में केवल एक में ही भारत फाइनल में पहुंच सका है। भारत का लक्ष्य अपने आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना होगा। भारतीय ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। क्या भारत इस बार रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत पाएगा। ये आने वाले समय में पता चल जाएगा।  

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क 

9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क

Also Read: Live Score

15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement