Rohit Sharma (IANS)
विशाखापट्टनम, 1 अक्टूबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट ओपनर के रूप में रोहित शर्मा को और ज्यादा परिपक्व होने के लिए उन्हें भरपूर मौके दिए जाएंगे। सीमित ओवरों के क्रिकेट में ओपनर के रूप में काफी सफल रहने वाले रोहित अब बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं।
कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रोहित की ओपनिंग पारी को लेकर हमें कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्हें अपने लय में लौटने के लिए और समय और मौके दिए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि टीम को उम्मीद है कि शीर्ष क्रम में रोहित अपना स्वभाविक आक्रामक खेल खेल सकते हैं।