शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वो टीम में नहीं होंगे इस बात की पूरी संभावना है। वहीं अब धवन ने अपनी साथ बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने 2019 में भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।
शिखर धवन ने कहा कि, "वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि शुभमन गिल वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक और बल्लेबाज जिस पर नजर रहेगी वह रोहित शर्मा होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।'' रोहित 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर थे। उन्होंने 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान के साथ, वर्ल्ड कप से पहले भारतीय वनडे सेट-अप में नंबर चार की पोजीशन पर सवाल उठ रहे हैं। रोहित ने भी इस बात को माना है। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन दावेदार हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा उस पोजीशन पर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।