ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित WWE क्राउन ज्वेल 2025 में जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिला। इस दौरान रोमन रेंस और ब्रोंसन रीड के बीच एक जबरदस्त ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट भी देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स इससे पहले WWE क्लैश इन पेरिस में भी शुरुआती मैच का हिस्सा रह चुके हैं और इस बार भी WWE ने उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट के ओपनिंग मुकाबले के लिए चुना।
स्ट्रीट फाइट के नियमों के तहत, मुकाबले में किसी भी वस्तु का उपयोग किया जा सकता था और इसी का फायदा उठाते हुए रोमन रेंस ने दर्शकों को चौंकाते हुए एक क्रिकेट बैट निकाला और ब्रोंसन रीड पर हमला किया। इस रोमांचक पल के दौरान इंग्लिश कमेंटेटर वेड बैरेट ने मज़ाकिया अंदाज़ में रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ का ज़िक्र किया, जिससे क्रॉस-स्पोर्ट्स फैंस के बीच भी हलचल मच गई।
हालांकि, रेंस की शुरुआत दमदार रही, लेकिन मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा। ब्रोंसन रीड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमन रेंस को हराकर शो में बड़ा उलटफेर कर दिया। मुकाबले के दौरान जे उसो गलती से रेंस के विरोधियों की मदद करते दिखे। बाद में ब्रॉन ब्रेकर और विज़न के अन्य सदस्यों की भी दखलअंदाजी हुई, जिससे माहौल और पेचीदा हो गया।
BATTER UP! pic.twitter.com/qytfaTMilR
— WWE (@WWE) October 11, 2025