Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे इंग्लैंड बल्लेबाज जोए रूट

दुबई, 27 अक्टूबर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जोए रूट मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए। दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने

Advertisement
टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे
टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2015 • 09:01 AM

दुबई, 27 अक्टूबर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जोए रूट मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए। दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज यासिर शाह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

रूट ने सोमवार को संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 88 और 71 रनों की पारी खेली और आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को अपदस्थ कर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

रूट जब दुबई टेस्ट खेलने उतरे थे उस समय वह स्मिथ से 13 अंक पीछे थे और अब वह तीन अंकों की बढ़त लेकर शीर्ष पर हैं। रूट को अगर शीर्ष पर बने रहना है तो सप्ताहांत पर शरजाह में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में रूट को फिर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पाकिस्तान के लिए दुबई टेस्ट की दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी यूनिस खान, कप्तान मिस्बाह उल हक और असद शफीक को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में 118 रन बनाने वाले यूनिस फिर से शीर्ष-5 में पहुंच गए और पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि 102 और 87 रनों की पारियां खेलने वाले मिस्बाह ने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 11वां स्थान हासिल किया।

युवा असद ने दुबई टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 83 और 87 रन बनाए और करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग हासिल की।

असद ने अपने दमदार प्रदर्शन से कुल 43 अंक हासिल किए और रैंकिंग में विराट कोहली, रॉस टेलर, शिवनारायण चंद्रपॉल, ब्रेंडन मैक्लम और ऑफ डू प्लेसिस को पछाड़ दिया।

यासिर शाह के लिए भी दुबई टेस्ट यादगार रहा क्योंकि इसी मैच में प्रदर्शन के बल पर वह करियर में पहली बार दूसरी विश्व वरीयता हासिल कर सके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2015 • 09:01 AM

आईसीसी टीम रैंकिंग :

1. साउथ अफ्रीका : 125 अंक

2. आस्ट्रेलिया : 106 अंक

3. इंग्लैंड : 102 अंक

4. पाकिस्तान : 101 अंक

5. भारत : 100 अंक

6. न्यूजीलैंड : 99 अंक

7. श्रीलंका : 93 अंक

8. वेस्टइंडीज : 76 अंक

9. बांग्लादेश : 47 अंक

10. जिम्बाब्वे : 5 अंक

Trending


आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग :

1. जोए रूट (इंग्लैंड) : 913 अंक

2. स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया) : 910 अंक

3. अब्राहम डिविलियर्स (द. अफ्रीका) : 890 अंक

4. हाशिम अमला (द. अफ्रीका) : 881 अंक

5. यूनिस खान (पाकिस्तान) : 854 अंक

6. एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) : 851 अंक

7. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 813 अंक

8. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) : 783 अंक

9. डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया) : 775 अंक

10. क्रिस रोजर्स (आस्ट्रेलिया) : 761 अंक


आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग :

1. डेल स्टेन (द. अफ्रीका) : 905 अंक

2. यासिर शाह (पाकिस्तान) : 827 अंक

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) : 824 अंक

4. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) : 817 अंक

5. ट्रेंट बोउल्ट (न्यूजीलैंड) : 814 अंक

6. मिशेल जॉनसन (आस्ट्रेलिया) : 773 अंक

7. वेर्नोन फिलेंडर (द. अफ्रीका) : 770 अंक

8. रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 760 अंक

9. रंगना हेराथ (श्रीलंका) : 751 अंक

10. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) : 713 अंक


(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement