हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। इंग्लैंड टीम को उम्मीद थी कि वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं दूसरी तरफ हैरान कर देने वाली बात ये है कि एशेज 2023 में उनसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन जो रुट ने किया है। आपको बता दे कि एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा रही।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने एशेज 2023 में 4 मैच खेले थे। इस दौरान वो 184.8 के स्ट्राइक रेट और 85.40 के औसत की मदद से 5 विकेट ही लेने में सफल हो पाए थे। वहीं दूसरी तरफ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज जो रुट ने 5 मैचों में 53.1 के स्ट्राइक रेट और 28.66 की औसत की की मदद से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की थी। वो बतौर गेंदबाज इस सीरीज में एंडरसन से काफी बेहतर नजर आये थे।
During this Ashes
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 31, 2023
Anderson - 5 wkts, 85.40 avg, 184.8 SR
Root - 6 wkts, 28.66 avg, 53.1 SR
हालांकि एक सीरीज में न चलने से किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत का पता नहीं चलता है। 41 वर्षीय एंडरसन एक चैंपियन गेंदबाज है और इसका अंदाजा आप उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। वो पिछले कई सालों से इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वो टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।