रुट ने एशेज 2023 में की अनुभवी एंडरसन से बेहतर गेंदबाजी, आंकड़े कर देंगे हैरान
हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे।
हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। इंग्लैंड टीम को उम्मीद थी कि वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं दूसरी तरफ हैरान कर देने वाली बात ये है कि एशेज 2023 में उनसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन जो रुट ने किया है। आपको बता दे कि एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा रही।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने एशेज 2023 में 4 मैच खेले थे। इस दौरान वो 184.8 के स्ट्राइक रेट और 85.40 के औसत की मदद से 5 विकेट ही लेने में सफल हो पाए थे। वहीं दूसरी तरफ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज जो रुट ने 5 मैचों में 53.1 के स्ट्राइक रेट और 28.66 की औसत की की मदद से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की थी। वो बतौर गेंदबाज इस सीरीज में एंडरसन से काफी बेहतर नजर आये थे।
Trending
During this Ashes
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 31, 2023
Anderson - 5 wkts, 85.40 avg, 184.8 SR
Root - 6 wkts, 28.66 avg, 53.1 SR
हालांकि एक सीरीज में न चलने से किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत का पता नहीं चलता है। 41 वर्षीय एंडरसन एक चैंपियन गेंदबाज है और इसका अंदाजा आप उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। वो पिछले कई सालों से इंग्लैंड के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वो टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 183 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 26.42 की औसत और 56.84 के स्ट्राइक रेट की मदद से 690 विकेट अपने नाम किये है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनाम करके दिखाया है। वो बल्लेबाजी करना भी जानते है। वो 256 पारियों में 1340 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।