इंग्लैंड ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन जो रुट (Joe Root) के नाबाद शतक की मदद से स्टंप्स तक 78 ओवर में 8 विकेट खोकर 393 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक पहली पारी में बिना विकेट खोये 14 रन बना लिए है। इंग्लैंड की तरफ से रुट के अलावा, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारियां खेली। एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने बेन डकेट और जैक क्रॉली उतरे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान पैट कमिंस ने की। उनकी पहली ही गेंद पर क्रॉली ने चौका मारते हुए अच्छी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अगला ओवर करने आये जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ दिया। हलाकि थोड़ी ही देर बाद हेजलवुड ने डकेट को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करवाया।
डकेट ने 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ओली पोप आये। क्रॉली ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 70 (86) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को 18वां ओवर करने आये स्पिनर नाथन लियोन ने आखिरी गेंद पर पोप को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए तोड़ा। पोप ने 44 गेंद में 2 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली।