Advertisement

रोरी बर्न्स ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया शामिल

Rory Burns All Time XI: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। रोरी बर्न्स ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है।

Advertisement
Cricket Image for Rory Burns All Time Xi Pietersen Amla And Ponting In His List
Cricket Image for Rory Burns All Time Xi Pietersen Amla And Ponting In His List (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 03, 2021 • 12:29 PM

Rory Burns All Time XI: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट मैचों में 1529 रन बनाने वाले रोरी बर्न्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों पर बराबर भरोसा जताया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 03, 2021 • 12:29 PM

रोरी बर्न्स की टीम में 2 पाकिस्तानी 2 ऑस्ट्रेलियाई और 2 अफ्रीकी और 2 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल हैं। रोरी बर्न्स ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है यही वजह है कि उनकी टीम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक शामिल नहीं हैं। पाकिस्तान की तरफ से उन्होंने अपनी टीम में शईद अजमल और वाहब रियाज को शामिल किया है।

Trending

रोरी बर्न्स की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैक्ग्गा जैसे दिग्गजों को भी जगह नहीं दी है। रोरी बर्न्स ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला उनकी टीम में बतौर ओपनर नजर आ रहे हैं।

कुछ इस तरह से नजर आती है रोरी बर्न्स की ऑल टाइम इलेवन टीम: ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), रिकी पोंटिंग, केविन पीटरसन, शिवनारयण चंद्रपॉल, मोजेज हेनरिक्स, एंड्रे एडम्स, वाहब रियाज, शईद अजमल, ग्राहम ओनियन्स।

Advertisement

TAGS Rory Burns
Advertisement