पर्थ टेस्ट : रॉस टेलर का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड के 6 विकेट पर 510 रन
पर्थ, 15 नवंबर | रास टेलर (नाबाद 235) और केन विलियमसन (166) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली
पर्थ, 15 नवंबर | रास टेलर (नाबाद 235) और केन विलियमसन (166) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 510 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 559 (घोषित) बनाया था। अब कीवी टीम पहली पारी की तुलना में सिर्फ 49 रन पीछे है।
दूसरे दिन स्टम्प्स तक विलियमसन 70 और टेलर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन विलियमसन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 265 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
Trending
विलियमसन का विकेट 352 रन के कुल योग पर गिरा। विलियमसन ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके लगाए। इसके बाद अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले टेलर ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।
मैकुलम का विकेट 432 रन के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 447 के कुल योग पर बीजे वॉटलिंग (1) आउट हुए। वॉटलिंग की विदाई के बाद डग ब्रेसवेल (7) के साथ टेलर ने छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
स्टम्प्स तक टेलर के साथ मार्क क्रेग सात रन बनाकर नाबाद लौटे। टेलर ने अपनी 308 गेंदों की पारी में अब तक 34 चौके लगाए हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अपनी इस पारी के दौरान टेलर ने टेस्ट करियर में 5000 रन पूरे किए। टेलर ने 120वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया।
आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक दो विकेट लिए हैं।
(आईएएनएस)