पर्थ, 15 नवंबर | रास टेलर (नाबाद 235) और केन विलियमसन (166) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गाबा क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 510 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 559 (घोषित) बनाया था। अब कीवी टीम पहली पारी की तुलना में सिर्फ 49 रन पीछे है।
दूसरे दिन स्टम्प्स तक विलियमसन 70 और टेलर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन विलियमसन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 265 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
विलियमसन का विकेट 352 रन के कुल योग पर गिरा। विलियमसन ने 250 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके लगाए। इसके बाद अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले टेलर ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।