Advertisement

1 हाथ में था बच्चा दूसरे हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रॉस टेलर के बल्ले से निकला था छक्का, देखें वीडियो

ऑकलैंड के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर के बल्ले से छक्का निकला था। कैच पकड़ने वाले शख्स ने दूसरे हाथ में एक बच्चे को पकड़ रखा था।

Advertisement
Cricket Image for Ross Taylor Six Fan Caught The Catch With Child In One Hand
Cricket Image for Ross Taylor Six Fan Caught The Catch With Child In One Hand (catch of the season)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 09, 2023 • 11:35 AM

catch of the season: न्यूज़ीलैंड की घरेलू टी20 सीरीज सुपर स्मैश (Super Smash) में गजब हो गया। लाइव मैच के दौरान सड़क पर चलते भीड़ में मौजूद शख्स ने एक शानदार कैच लपका जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में बाउंड्री होर्डिंग्स के बगल में खड़ा व्यक्ति एक हाथ से शानदार कैच लपकता है। लेकिन, यहां कहानी पूरी नहीं हुई है। कहानी में अभी भी मजेदार ट्विस्ट बाकी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 09, 2023 • 11:35 AM

इस कैच ने सभी का ध्यान खींचा है क्योंकि व्यक्ति ने अपने दूसरे हाथ में एक बच्चे को पकड़ रखा था। गेंद के बड़ी ताकत के साथ आने के बावजूद एक हाथ में बच्चा लेकर दूसरे हाथ से कैच को इतने आसान तरीके से पकड़ना निश्चित ही हैरानी की बात है। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के बल्ले से टकराकर गेंद निकली थी, जिन्होंने गेंद को मिड-विकेट क्षेत्र की ओर लपेटा था।

Trending

होर्डिंग्स के बगल में खड़े आदमी ने स्वैग दिखाया और सभी को चौंकाते हुए अपने दूसरे हाथ में एक बच्चे के साथ ही कैच को लपक लिया। इस कैच ने देखने वाले खिलाड़ियों और कमेंटेटरों सहित सभी को चौंका दिया, ये कैच सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच खेले गए सुपर स्मैश फिक्सचर के मुख्य आकर्षण में से एक बन चुका है।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को पर्मानेंट रिप्लेस कर सकते हैं राहुल त्रिपाठी, बन सकते हैं हिटमैन के नए पार्टनर

कमेंटेटर को चौंककर इस कैच के बाद कमेंट करते हुए सुना गया, 'कोई भी उस पर विश्वास नहीं कर सकता जो उन्होंने अभी-अभी देखा था। इसे कैच ऑफ द सीजन कहा जा सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई क्रिकेट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन, इससे पहले शायद ही कभी इस तरह का वाक्या मैदान पर देखा गया हो।

Advertisement

Advertisement