'हर्षल पटेल को 20वां ओवर देने से कांपेगी आरसीबी की टीम', हार के बाद आकाश चोपड़ा ने लगाई फटकार
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आकाश चोपड़ा ने एक सलाह देने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) आगामी मुकाबलों में हर्षल पटेल को पारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आकाश चोपड़ा ने एक सलाह देने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) आगामी मुकाबलों में हर्षल पटेल को पारी का आखिरी ओवर देने से डरेगी।
पटेल ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 वें ओवर में 22 रन लुटवाए थे। वहीं, इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में 37 रन दिए थे, जिसमें रवींद्र जडेजा ने उनकी जमकर धुनाई की थी।
Trending
अपने YouTube चैनल पर साझा किए गए वीडियो में पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB की हार की समीक्षा करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आरसीबी के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं था, काफी कुछ गलत हुआ। अगर मैं हर्षल की गेंदबाजी के बारे में बात करूं, तो समस्या है।'
आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, 'अगर हम देखें, तो आखिरी ओवर में 22 रन बने और फिर एक बार उन्होंने 37 रन भी लुटाए थे, दो मैचों के आखिरी ओवरों में कुल मिलाकर 59 रन बनाए गए। ऐसे में अब आरसीबी 20 वां ओवर उन्हें देने से डरेगी, लेकिन वह आपका डेथ बॉलिंग स्पेशलिस्ट है। चेन्नई से बाहर आने के बाद से उसकी किस्मत बदल गई है।'