बेंगलुरू, 14 मई (CRICKETNMORE): अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 129) और कप्तान विराट कोहली (109) की शतकीय पारियों के बाद, गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन केबलबूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को गुजरात लायंस को 144 रनों से करारी शिकस्त दी। यह आईपीएल इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी हार है।
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 44वें मैच में बेंगलोर ने कोहली और डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 229 रनों की साझेदारी की बदौलत गुजरात को 249 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। गुजरात की टीम बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल सकी और 18.4 ओवरों में 104 रनों पर ही ढेर हो गई।
डिविलियर्स ने अपनी तूफानी पारी में 52 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौके लगाए। वहीं, विराट ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और आठ छक्के तथा पांच चौके लगाए। डिविलियिर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।