Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल: 'डिविलियिर्स' ने बेंगलोर को दिलाई 'विराट' जीत

बेंगलुरू, 14 मई (CRICKETNMORE): अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 129) और कप्तान विराट कोहली (109) की शतकीय पारियों के बाद, गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन केबलबूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को गुजरात लायंस को

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 08:02 PM

बेंगलुरू, 14 मई (CRICKETNMORE): अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 129) और कप्तान विराट कोहली (109) की शतकीय पारियों के बाद, गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन केबलबूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को गुजरात लायंस को 144 रनों से करारी शिकस्त दी। यह आईपीएल इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी हार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 08:02 PM

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 44वें मैच में बेंगलोर ने कोहली और डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 229 रनों की साझेदारी की बदौलत गुजरात को 249 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। गुजरात की टीम बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल सकी और 18.4 ओवरों में 104 रनों पर ही ढेर हो गई।

Trending

डिविलियर्स ने अपनी तूफानी पारी में 52 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौके लगाए। वहीं, विराट ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना किया और आठ छक्के तथा पांच चौके लगाए। डिविलियिर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में अपने नियमित कप्तान सुरेश रैना के बिना उतरी गुजरात कहीं नजर नहीं आ रही थी। गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन के बाद टीम की बल्लेबाजी भी ढह गई। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन एरॉन फिंच ने बनाए। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा (21) और इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे ब्रेंडन मैक्लम (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

ड्वायन स्मिथ (7) आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके और दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैक्लम और जडेजा ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने यह दोनों भी धराशायी हो गए।

इन दोनों के बाद फिंच ही अकेले एक छोर पर संघर्ष करते रहे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।

बेंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट क्रिस जोर्डन ने लिए। उनके अलावा यजुवेन्द्र चहाल ने तीन, सचिन बेबी ने दो, श्रीनाथ अरविन्द ने एक विकेट लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने क्रिस गेल (6) को 19 के कुल स्कोर पर खो दिया था। इसके बाद कोहली और डिविलियर्स ने टीम को उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहां से हारना लगभग नामुमकिन था। टीम ने पहले 10 ओवरों में एक विकेट खोकर 76 रन बनाए थे। लेकिन अंतिम 10 ओवरों में कोहली और डिविलियर्स ने 172 रन जोड़े जिसमें से अंतिम पांच ओवरों में 112 रन आए।

कोहली और डिविलियर्स के बीच यह इस सत्र की चौथी शतकीय साझेदारी थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 16 ओवरों में 14.31 की औसत से रन जोड़े। इस मैच में डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने तीन हजार रन भी पूरे किए।

गुजरात के गेंदबाज इन दोनों के आगे बेबस थे और हर कोने में गेंद को जाते हुए देखने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे थे। कोहली अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुए। उनके बाद आए शेन वाटसन आखिरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement