इंडियन प्रीमियर लीग ()
मोहाली, 9 मई (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए लीग के 38वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन से हरा कर अपनी चौथी जीत दर्ज की।
बेंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स की 35 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 65 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। पंजाब पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी चार विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई।
पंजाब की तरफ से मुरली विजय ने 57 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। विजय के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंदों में 33 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।