रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (19 अप्रैल) को खेला गया मैच आरसीबी की टीम ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी और स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड के 4 विकेटों के दम पर 18 रनों से जीत लिया है।
इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही थी। बैंगलोर की टीम को शुरुआत तीन झटके पावरप्ले के दौरान 44 रनों के स्कोर तक ही लग गए थे। इस बीच अनुज रावत(4), विराट कोहली(00) और ग्लेन मैक्सवेल(23) ने अपना विकेट गंवाया था।
लखनऊ के गेंदबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान आरसीबी के बल्लेबाज़ों को काफी दबाव में रखा, जिसका फल उन्हें प्रभुदेसाई के विकेट के तौर पर 8वें ओवर में मिला। ये युवा खिलाड़ी महज़ 10 रन ही बना सका। हालांकि, इसके बाद कप्तान फाफ और शाहबाज़ अहमद के बीच साझेदारी देखने को मिली और दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शाहबाज़ अहमद(26) को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Royal Challengers Bangalore won by 18 runs!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 19, 2022
Scorecard @ https://t.co/Z3B2Tvw3wm
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #RCBvLSG #ViratKohli pic.twitter.com/8SlDlpN5KO