Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली और गेल के तूफान में उड़ी सनराइजर्स हैदराबाद

क्रिस गेल और कप्तान कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत बारिश से बाधित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2015 • 07:56 PM

16 अप्रैल/हैदराबाद (CRICKETNMORE) क्रिस गेल और कप्तान कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत बारिश से बाधित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2015 • 07:56 PM

बार-बार बारिश से मैच बाधित होने के कारण आऱसीबी को जीत के लिए 6 ओवर में 81 रन का लक्ष्य मिला। बेंगलुरु की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ बेंगलुरु कुल 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर आ गई है। गेल ने 10 गेदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। वहीं विराट कोहली ने 19 गेंदों में 3 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। कप्तान कोहली ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। कोहली को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

हैदराबाद के लिए मोइसेस हेन्रिकेस ने दो और प्रवीण कुमार ने एक विकेट लिया। 

शुरुआत में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मुकाबले में सनराइजर्ज हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो हैदराबाद का पहला विकेट शिखर धवन(8) के रूप में जल्द ही गिर गया। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर औऱ मोइसेस हेन्रिकेस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरने का सिलसिला शुरू कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को निर्धारित 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन पर पहुंचा दिया। डेविड वॉर्नर ने अपने नॉट आउट 52 रनों की पारी में केवल 32 गेंद का सामना किया जिसमें 1 छक्के और 5 चौके लगाए। तो वहीं मोइसेस हेन्रिकेस ने 57 रनों की पारी में दनादन 5 चौके औऱ 4 छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को एक मात्र सफलता गेंदबाज डेविड वाईस ने दिलाई।

Advertisement

TAGS
Advertisement