RCB Skipper Shane Watson blames himself for defeat against Kings XI Punjab ()
इंदौर, 11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार का कारण बल्लेबाजी में खराब शुरुआत को बताया है। जिसके लिए उन्होंने अपने आप को दोषी ठहराया, क्यों वह सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
पंजाब ने बेंगलोर को इस मैच में आठ विकेट से हराया। यह बेंगलोर की दूसरी हार है। उसे अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था, वहीं दूसरे मैच में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत मिली थी।
वॉटसन ने कहा, "मैं पहले ही ओवर में आउट हो गया। अगर हम 170 या 180 का स्कोर रखते, तो अच्छा होता। गेंदबाजी भी इस हार का कारण रही। ओस काफी थी और दूसरी पारी में गेंदबाजी, इसमें और भी मुश्किल हो गई थी।"