Cricket Image for Royal Challengers Bangalore Decided To Bowl After Winning The Toss Against Punjab (PBKS vs RCB (Image Source: Google))
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह सातवां मैच है। बेंगलोर ने अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से पांच जीते हैं और एक हारा है। उसके खाते में 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे क्रम पर है। दूसरी ओर, पंजाब ने छह में से दो मैच जीते हैं और चार मैच गंवाए हैं। उसके खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच अगर अब तक के मुकाबलों की बात की जाए, तो 26 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 14 और आरसीबी ने 12 मुकाबले जीते हैं। 2018 से अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 2 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं।