Advertisement

IPL 2021: बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुआ 1-1 बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का इस सीजन का यह चौथा मुकाबला...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: बैंRoyal Challengers Bangalore Decided To Bowl Against Rajasthan Royals
Cricket Image for IPL 2021: बैंRoyal Challengers Bangalore Decided To Bowl Against Rajasthan Royals (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 22, 2021 • 07:11 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IANS News
By IANS News
April 22, 2021 • 07:11 PM

दोनों टीमों का इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है। बेंगलोर ने अब तक तीनों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थआन को एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैचो में हार। बेंगलोर आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर है।

आरसीबी और रॉयल्स दोनों ही आईपीएल में कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं। दोनों के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, दोनों ने ही 10-10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। लाइव स्कोर

दूसरी ओर, अगर 2018 से बात की जाए तो तीन मुकाबलों में रॉयल्स ने तीन और आरसीबी ने दो मुकाबले जीते हैं। आज के मुकाबले में क्रिस मॉरिस और श्रेयस गोपाल अहम साबित हो सकते हैं, ऐसा इसीलिए क्योंकि कप्तान कोहली को गोपाल ने अब तक तीन बार आउट किया है, वहीं अच्छी फॉर्म में दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला मॉरिस के सामने शांत रहा है, जिन्?होंने उन्हें तीन बार आउट किया है।

वहीं एबी डीविलियर्स को भी उन्होंने चार बार पवेलियन भेजा है। वैसे कोहली-डीविलियर्स की जोड़ी को मुंबई का यह मैदान बहुत पसंद आता है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अगर छोड़ दें तो यह इस मैदान की सबसे सफल जोड़ी है, जिन्होंने छह मैचों में 64.2 के औसत से 321 रन बनाए हैं, वह भी सिर्फ 180 गेंदों में।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान

Trending

Advertisement

Advertisement