Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians ()
1 मई,(CRICKETNMORE)। स्टार खिलाड़ियों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2018 के 31वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को टक्कर देने उतरेगी।
आरसीबी और मुंबई ने अब तक 7-7 मैच खेले हैं और दोनों को 2-2 में जीत मिली है। लेकिन बेहतर रन रेट के कारण मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे और बैंगलोर सातवें नंबर पर है। प्लेऑफ मे क्वालिफाई करने के नजरिए से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
बैंगलोर की टीम के बल्लेबाजों को कप्तान कोहली और डी विलियर्स के परफॉर्मेंस पर निर्भर रहना छोड़ना होगा। इन दोनों के अलावा कोई और जिम्मेदारी लेने में सफल नहीं हो पाया है। जो दो मैच बेंगलोर ने जीते हैं, उनमें इन दोनों ने अहम भूमिका निभाई है।