बेंगलुरू, 13 मई (CRICKETNMORE): कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन बरसने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में जूझती दिख रही है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी सारे मैच जीतना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर टीम शनिवार को आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक गुजरात लायंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें एम.चिन्नास्वामी स्टेडिमयम में आमने-सामने होंगी।
आईपीएल के इतिहास में शनिवार को ऐसा पहली बार होगा जब सुरेशा रैना मैदान पर नहीं होंगे। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से रैना ने लीग का कोई मैच नहीं छोड़ा। नौ साल में वह पहली बार आईपीएल का मैच नहीं खेल पाएंगे। रैना अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए नीदरलैंड्स गए हुए हैं। ऐसे में टीम की कमान ब्रेंडन मैक्लम या एरॉन फिंच के हाथों में हो सकती है।
गुजरात के लिए हालांकि प्लेऑफ में जगह बनाना चिंता की बात नहीं है उसके अभी तक के प्रदर्शन को देखकर कर यह लग रहा है कि टीम आसानी से अंतिम चार में पहुंच जाएगी। वह इस समय अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।