MI vs RCB: बैंगलोर के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के फैसले के साथ आईपीएल 2021 का हुआ आगाज, तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस (एमआई) के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस (एमआई) के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस छठे खिताब के लिए अभियान की शुरुआत कर रही है जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार फिर पहले खिताब के लिए दांव लगाएंगे।
Trending
बीते साल कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन मैदानों पर हुआ था। इस साल दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग की घर वापसी हो रही है लेकिन कोरोना को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा गया है।
टीमें :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मारुति जानसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल