बेंगलुरु, 10 मई (Cricketnmore): लगातार दो जीत हासिल कर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की कोशिश जीत की राह पर वापसी करने की होगी। बेंगलोर ने लगातार तीन हार झेलने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दो जीत हासिल कर शानदार वापसी की है।
बेंगलोर की टीम की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के ईद-गिर्द ही रहेगी। टीम इन बल्लेबाजों के नेतृत्व में मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करेगी।
दो शानदार शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 561 रन बनाने वाले विराट अपने नए सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं।