Advertisement

आईपीएल: बेंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी मुंबई

बेंगलुरु, 10 मई (Cricketnmore) : लगातार दो जीत हासिल कर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 10, 2016 • 18:11 PM
आईपीएल: बेंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी मुंबई
आईपीएल: बेंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी मुंबई ()
Advertisement

बेंगलुरु, 10 मई (Cricketnmore): लगातार दो जीत हासिल कर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। वहीं, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की कोशिश जीत की राह पर वापसी करने की होगी। बेंगलोर ने लगातार तीन हार झेलने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दो जीत हासिल कर शानदार वापसी की है।

बेंगलोर की टीम की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के ईद-गिर्द ही रहेगी। टीम इन बल्लेबाजों के नेतृत्व में मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करेगी।

Trending


दो शानदार शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 561 रन बनाने वाले विराट अपने नए सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं।

मध्य क्रम में डिविलियर्स और शेन वाटसन के होने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। सोमवार को पंजाब के खिलाफ हुए मैच में डिविलियर्स ने 35 गेंदों में 65 रनों की पारी खेल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

कप्तान विराट के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम की गेंदबाजी है। टीम कई बार बड़ा लक्ष्य बनाने के बाद भी मैच हार चुकी है।

इस समय छठे स्थान पर काबिज बेंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी के सभी मैच जीतने होंगे।

वहीं, दूसरी तरफ मुंबई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को भूलकर मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए मैच में मुंबई ने बेंगलोर पर जीत हासिल की थी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश इस बार फिर से वही नतीजा दोहराने की होगी।

रोहित और पार्थिव की सलामी जोड़ी की कोशिश पिछले मैच में मिली असफलता को पीछे छोड़ नए तरीके से शुरुआत करने की होगी। मध्य क्रम में अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या भी बेंगलोर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।

मुंबई की गेंदबाजी मिशेल मैक्लेघन पर निर्भर है जोकि 14 विकेट लेकर इस सत्र के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह और टिम साउदी के नाम क्रमश: 11 और सात विकेट हैं।

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैक्लेघन, मर्चेंट डी लांगे, टिम साउदी, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीश सुचित, अंबाती रायडू, अक्षय वाखरे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामत, क्रुणाल पांड्या, नितेश राणा, सिद्देश लाड।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल, क्रिस जोर्डन।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS