RCB Probable Playing XI vs Mumbai Indians: IPL 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच हार चुकी है, ऐसे में अब उन्हें मुंबई को उनके घर पर हराने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। आरसीबी अपनी टीम में 3 बड़े बदलाव कर सकती है।
मयंक डागर की जगह कर्ण शर्मा
आरसीबी ने स्पिनर मयंक डागर को भी काफी बैक किया है। मयंक टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान वो सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर सके हैं। आरसीबी की बेंच पर कर्ण शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज़ मौजूद हैं, ऐसे में मयंक की जगह आरसीबी कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुन सकती है। कर्ण मुश्किल समय में विकेट चटका सकते हैं। उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 143 विकेट दर्ज हैं।