भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान सीनियर पुरुष और महिला चयन समितियों में बड़े बदलाव किए हैं। मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में हुई इस अहम बैठक में दो पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सीनियर पुरुष टीम के चयनकर्ता के तौर पर चुना गया है। साथ ही, महिला चयन समिति में भी चार नए चेहरों को शामिल किया गया है।
ये दो नए चेहरे कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर सेलेक्शन कमेटी में जगह दी गई है और अब य़े दोनों ही अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट के भविष्य को चुनेंगे। आरपी सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। आरपी सिंह ने भारत के लिए कुल 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। तीनों प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने कुल 124 विकेट लिए हैं।
वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 24 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कुल 113 विकेट लिए हैं। वो 2013 में सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए 18 वनडे और 6 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं।