आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। इस मैच में शुरू से ही गुजरात के गेंदबाज़ हावी रहे और राजस्थान के बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा। हालांकि, इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब मिसफील्ड देखकर राशिद खान गुस्से में नज़र आए।
ये घटना तब देखने को मिली जब राशिद खान अपना पहला ओवर करने के लिए आए और उनकी पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने कवर्स की तरफ शॉट खेला लेकिन साईं किशोर ने आसान सी गेंद को छोड़ दिया और ये डॉट बॉल चौके में तब्दील हो गई। ये दृश्य देखकर राशिद खान काफी निराश दिखे और वो किशोर को घूरते हुए दिखे।
वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी हालांकि, उन्होंने किशोर को बोला कुछ नहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं।