Advertisement

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (24 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीत की राह पर लौटने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी। दोनों ही टीम ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटने के लिए होगी राजस्थान-केकेआर की भिड़त, जानें संभावित
Cricket Image for IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटने के लिए होगी राजस्थान-केकेआर की भिड़त, जानें संभावित (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 24, 2021 • 04:22 AM

राजस्थान रॉयल्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (24 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीत की राह पर लौटने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी। दोनों ही टीम ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और तीन में हार मिली है।   पहले मैच में मिली जीत के बाद केकेआर ने लगातार तीन मैच हारे और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं राजस्थान की टीम खराब रन-रेट के चलते सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 24, 2021 • 04:22 AM

राजस्थान के लिए समस्या रहा है उसका टॉप आर्डर, जो अभी तक फ्लॉप रहा है। संजू सैमसन का पंजाब के खिलाफ शतक छोड़ दिया जाए तो कोई और खास पारी किसी भी खिलाड़ी से देखने को नहीं मिली है। मनन वोहरा लगातार चार मैचों में मौका मिलने के बाद भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।  इस मुकाबले में उनकी जगह यशस्वी जयसवाल या अनुज रावत को मौका मिल सकता है। 

Trending

बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन के बाहर होने के बाद अब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बाहर होने से राजस्थान के खेमे की चिंता और बढ़ी है। 

Advertisement

Read More

Advertisement