आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 3 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन केएल राहुल की टीम लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गई। हालांकि, अगर लखनऊ की इस हार का पोस्मार्टम किया जाए तो कई सारे कारण नज़र आएंगे पर फैंस क्रुणाल पांड्या को इस हार का कसूरवार मान रहे हैं।
जी हां, राजस्थान की बल्लेबाज़ी के दौरान क्रुणाल पांड्या ने शिमरोन हेटमायर का आसान सा कैच छोड़ा था जिसके बाद हेटमायर ने लखनऊ के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की और अंत तक नाबाद रहते हुए 36 गेंदों में 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हेटमायर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत ही राजस्थान की टीम 165 के स्कोर तक पहुंच पाई।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड