राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजो के आगे पस्त हुई कोहली सेना, 30 रनो से मिली हार
19 मई, जयपुर (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए आरसीबी की टीम को 30 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल ने कमाल किया और 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट
19 मई, जयपुर (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए आरसीबी की टीम को 30 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल ने कमाल किया और 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ- साथ कृष्णप्पा गौतम को भी एक विकेट मिला। कृष्णप्पा गोतम ने मैच का सबसे बड़ा विकेट कोहली का चटकाकर मैच का रूख राजस्थान रॉयल्स के तरफ मोड़ दिया। बेन लॉफलिन 2 विकेट लेने में सफल रहे।
Trending
विराट कोहली एक बार फिर कुछ कमाल नहीं कर सके और इस आईपीएल में 8 दफा स्पिन गेंदबाजों के द्वारा शिकार किए गए हैं। कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए। पार्थिव पटेल ने 33 रन का योगदान दिया।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ - साथ एबी डीविलियर्स भी श्रेयस गोपाल की गुगली का शिकार बने और 53 रन बनाकर आउट हुए। उनादकट को 2 विकेट मिला तो और ईश सोढ़ी एक विकेट अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान के लिए राहुल त्रिपाठी ने 58 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और रहाणे ने 33 रनों का योगदान दिया। बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।