राजस्थान रॉयल्स के फैंस के बीच हाल ही में एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान सुपर ओवर से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि पूरी टीम हडल में इकट्ठा हो रही थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन दूर खड़े रहकर किसी को मना करते नजर आए। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया कि शायद संजू और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
VIDEO:
Look at Sanju Samson&39;s reaction — it seems like he's not happy with Rahul Dravid, who is running the team according to his own wishes. pic.twitter.com/HdQeFl3NhM
mdash; Registanroyals (registanroyals) April 18, 2025
लेकिन अब इस पूरे मामले पर राहुल द्रविड़ ने खुद सामने आकर सफाई दी है। राजस्थान रॉयल्स के अगले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने साफ शब्दों में कहा, ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं। संजू और मैं पूरी तरह से एक ही पेज पर हैं।"