इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाना है। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे देखकर क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए हैं। दरअसल, इस तस्वीर में चेन्नई सुपर किंग्स को रनर अप कहा गया है।
जी हां, फाइनल मुकाबला हुआ भी नहीं और चेन्नई सुपर किंग्स को रनर अप टीम बताया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें एक बड़ी स्क्रीन पर 'रनरन अप चेन्नई सुपर किंग्स' लिखा नज़र आ रहा है। यह तस्वीर सामने आने के बाद अब सोशल मीडिाय पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिये हैं। कुछ फैंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल को फिक्स बता दिया है तो कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्होंने इस घटना पर रिएक्ट करके मज़े लिये हैं।
गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तेज बारिश हो रही है। यही वजह है आईपीएल फाइनल तय समय से शुरू नहीं हो सका है। क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर आज बारिश के कारण आज मुकाबला नहीं हो पाता तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर आज यह मुकाबला नहीं हो पाता तो आईपीएल 2023 का फाइनल सोमवार (29 मई) को खेला जाएगा।
When you accidentally upload the climax of the movie instead of the trailer pic.twitter.com/raqMEXDoPR
— Sagar (@sagarcasm) May 28, 2023
Runner up #CSK pic.twitter.com/SCF8IY4Qba
— Rohit Yadav (@rohityadav1098) May 28, 2023
It's fixed that csk will be runner uppic.twitter.com/QN7wR4sLmD
— Masudreza shaikh (@ShaikhMasud1811) May 28, 2023