जोहानिसबर्ग, 13 जून (आईएएनएस)| चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डी विलियर्स को टीम के अंदर से काफी समर्थन मिल रहा। खिलाड़ियों के बाद अब टीम के मुख्य कोच रसैल डोमिंगो ने डी विलियर्स का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें कप्तान बने रहना चाहिए।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके पहले खास मजबूत नहीं मानी जा रही पाकिस्तान की टीम ने भी साउथ अफ्रीका को मात दी। इसी के बाद से डी विलियर्स को कप्तानी से हटाने की चर्चा थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डोमिंगो के हवाले से लिखा है, "उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया है। उन्होंने सामने से टीम का नेतृत्व किया। मैं जानता हूं कि उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है। लेकिन काफी कुछ पर्दे के पीछे भी चलता है। लोग मैदान पर जो देखते हैं, उस पर ही अपने विचार बनाते हैं, लेकिन टीम प्रबंधन मानता है कि उन्होंने शानदार काम किया है।"