VIDEO: रूस पहुंची RCB की दीवानगी, रशियन फैंस ने लुटाया कोहली की टीम के लिए प्यार
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आरसीबी के अहम मुकाबले से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ रशियन फैंस आरसीबी के लिए चीयर कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम बेशक अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन उनके फैंस के सपोर्ट और ज़ज्बे में कोई कमी नहीं आई है। हर साल इस टीम के फैंस नए जोश और ज़ज्बे के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं और हर सीजन के साथ इस टीम की लोकप्रियता में बढ़ौतरी ही देखने को मिलती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
विराट कोहली के चलते आरसीबी की टीम को दुनियाभर से प्यार मिलता है और इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है वो भी कुछ ऐसा ही है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रूस में मौजूद आरसीबी के फैंस अपनी टीम के लिए चीयर कर रहे हैं। इन रशियन लड़कियों को आरसीबी के स्लोगन ई साला कप नामदे को बोलते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आरसीबी और विराट कोहली दुनियाभर में कितने लोकप्रिय हैं।
Trending
अगर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैनबेस वाली टीम की बात करें तो इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पहले स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुर दूसरे स्थान पर है। विभिन्न प्लेटफार्मों पर आरसीबी के कुल 30.8 मिलियन फैंस हैं। इन सभी फैंस को आरसीबी की तरफ से एक शानदार तोहफा मिलेगा अगर वो इस सीजन ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करें बल्कि ट्रॉफी भी जीतें।
That's the craze of RCB in the IPL
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) May 17, 2024
: Kushal Koushi/RCB pic.twitter.com/ug8uMykJbZ
वहीं, अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो अब ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और अब चौथे स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगे।
Also Read: Live Score
इन दोनों में से चेन्नई के पास आगे जाने का शानदार मौका है जबकि आरसीबी के लिए डगर थोड़ी सी मुश्किल होगी। दरअसल, अगर आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो उन्हें चेन्नई को 18 रन या 18.1 ओवर में हराना होगा। ये समीकरण भी ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन सीएसके जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है ये आरसीबी के लिए आसान भी नहीं होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इस सीजन का एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।