Suryakumar Yadav Mumbai Indians:मुंबई इंडियंस को रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना जड़ा।
हार के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने मुकाबले में 15-20 रन बनाए औऱ ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी कर मुकाबला उनकी टीम से छिन लिया।
सूर्यकुमार ने कहा, " हम वास्तव में 15-20 रन पीछे रह गए थे, लेकिन लड़कों ने जो संघर्ष दिखाया वह सराहनीय था। कमाल (विग्नेश पुथुर का डेब्यू)। मुंबई इंडियंस इसके लिए जाना जाता है, हर साल 10 महीने युवाओं को तलाशता है। उसका भविष्य उज्ज्वल है। मैंने अंत में उनका एक ओवर बचाकर रखा था ताकि अगर खेल आगे बढ़ जाए तो उसे इस्तेमाल कर सकूं, लेकिन अंत में यह आसान था। ओस नहीं थी, लेकिन यह काफी चिपचिपा था। ऋतुराज ने दूसरी पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और मुकाबले को हम से दूर लेकर चले गए।"